अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नये साल में हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित बास्केटबॉल कोर्ट नए स्वरूप में दिखेगा।
खेल विभाग ने शुरू की इसकी पहल
मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए 20 लाख रुपये से कोर्ट में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। जिसमें खेल विभाग की ओर से अब 20 लाख की लागत से कोर्ट का सुधारीकरण, चहारदीवारी और दर्शकदीर्घा का निर्माण होगा। जिसके बाद इसका सीधा लाभ खिलाड़ियों को मिलेगा। साथ ही यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे। साथ ही जल्द बास्केटबॉल कोर्ट सुविधाओं का विस्तार होने से खिलाड़ी बेहतर तरीके से खेलों का अभ्यास कर सकेंगे।