अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रैस को जारी एक बयान में पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य में सत्ता में आसीन सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह फेल साबित हुई है।जिसका खामियाजा मध्यमवर्गीय एवं गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दैनिक उपभोग की प्रत्येक वस्तु दाल,चावल,आटा,खाने का तेल,सब्जी, दवाईयां, पेट्रोल,डीजल की कीमत आज अपने उच्चतम स्तर पर हैं। आम जनता के लिए अपने परिवार का भरण पोषण करना तक मुश्किल हो रहा है।
अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार में लोगों की थाली से गायब कर दिए सब्जी और दाल
उन्होंने कहा कि महंगाई का अन्दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत वर्तमान में एक हजार एक सौ चालीस रुपए से भी अधिक हैं। गरीबों की सब्जी कहें जाने वाला टमाटर आज अल्मोड़ा में तक दो सौ रूपये किलो बिक रहा है। कोई भी दाल आज सौ रूपये किलो से कम नहीं है। ऐसे में कैसे मध्यमवर्गीय और गरीब वर्ग अपने परिवार की गुजर बसर करेगा ये सोचनीय विषय है और सत्ता में बैठी हुई सरकारों के लिए शर्म का विषय है। अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार में लोगों की थाली से सब्जी और दाल गायब हो गये हैं।
भाजपा सरकार केवल विज्ञापनों की सरकार है
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल विज्ञापनों की सरकार है और अपने ही विज्ञापनों से अपनी पीठ थपथपाने वाली यह भाजपा सरकार की पोल अब जनता के सामने खुल चुकी है जिसका एहसास जनता भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल करके देगी। बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि भाजपा के नेता केवल बड़ी बड़ी बातें करना जानते हैं धरातल पर काम करना शायद इनके घोषणा पत्र में है ही नहीं। क्योंकि यदि भाजपा धरातल पर काम करना जानती तो महंगाई को रोकने के लिए स्पष्ट नीति बनाती। लेकिन इस भाजपा सरकार को जनता को दुःख, तकलीफों से कुछ भी लेना देना नहीं है।
महंगाई का करारा जवाब देने के लिए तैयार बैठी है जनता
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में जनता तैयार बैठी है भाजपा सरकार को महंगाई का करारा जवाब देने के लिए युवा तैयार बैठे हैं बेरोजगारी का करारा जवाब देने के लिए और सरकारी कर्मचारी अपनी बन्द हुई पेंशन का करारा जवाब देने के लिए।तैयार बैठे हैं। बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि सौ सुनार की और एक लोहार की वाली कहावत सिद्ध होने का समय आ गया है। इस भाजपा सरकार ने अपनी सौ सुनार की कर ली जिसके प्रतिफल में जनता अब एक ही करारी लोहार की चोट करेगी जो जो आने वाले दशकों तक इस भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी।