अल्मोड़ा: परचून की दुकान की आड़ में चल रहा था शराब बेचने का कारोबार, पुलिस ने दुकानदार को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा‌ द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है।
      
पुलिस की कार्यवाही

आज दिनांक- 09/04/2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम ने चैकिंग अभियान के दौरान घटगाड़ बाजार में एक परचून की दुकान में दुकानदार अवैध रुप से शराब बेचते हुए पाया, जिसके कब्जे से 04 पेटी (जिसमें06 बोतल 8PM whisky , 13 अद्धे 8PM whisky , 28 पव्वे 8PM whisky , 18 अद्धे Bermuda Rum , 48 पव्वे Mcdowells whisky) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत- 30,997 रुपये है। जिसके बाद अभियुक्त त्रिलोक सिंह उम्र 33 वर्ष पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह रावत निवासी ग्राम घुग्ती नैहलगैर थाना देघाट अल्मोड़ा को‌‌ गिरफ्तार करते हुए, थाना देघाट में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई।

देघाट पुलिस टीम रहीं शामिल

1. थानाध्यक्ष राहुल राठी
2. हेड कानि0 महेन्द्र कुमार
3. कानि0 नीरज बिष्ट