अल्मोड़ा: कुमाऊं महोत्सव 2024 का समापन समारोह वितरण समारोह के साथ सम्पन्न, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है‌। अल्मोड़ा में कुमाऊं महोत्सव 2024 का समापन समारोह कार्यक्रम बीते दिनांक 22 सितंबर 2024 को पुरस्कार वितरण के साथ आयोजित हुआ। जिसमें रंगारंग कार्यक्रम हुए।

यह हुए सम्मानित

📌📌ऐपन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कंचन जाटव, द्वितीय- मनीषा, तृतीय स्थान पर नैंसी धामी रहे।
📌📌चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम मानिक कुमार, द्वितीय त्रिभुवन एवम् तृतीय अंशिका प्रजापति रहे।
📌📌नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रजनी आर्या रहीं एवं उनके साथ काव्या रही। द्वितीय स्थान पर पलक तिवारी एवम् तृतीय सौम्या सनवाल रहीं, बेस्ट परफॉर्मर परिधि भाकुनी, बेस्ट कॉस्टयूम सृजना नेगी, बेस्ट कोरियोग्राफी दिया फर्त्याल एवं राइजिंग स्टार मौलिश्का गुप्ता रहे।
📌📌स्कूली सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वीरशिवा स्कूल, द्वितीय स्थान पर बोधी ट्री स्कूल, तृतीय स्थान पर मिनर्वा स्कूल एवं सुंदर प्रस्तुतियों पर न्यू मॉडल एवं विवेकानंद स्कूल रहे, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल द्वारा प्रस्तुति दी गई।
📌📌योग आर्टिस्टिक प्रतियोगिता में सब जूनियर में प्रथम नवीका जेरा, द्वितीय रुद्रांशी बिष्ट, तृतीय राजश्री जोशी,
📌📌सब जूनियर ब्वॉयज में प्रथम धीरज बिनोली, द्वितीय जिज्ञास बिष्ट एवम् तृतीय वंश तिवारी, जूनियर गर्ल्स में प्रथम दिव्या बिष्ट, द्वितीय निकिता, तृतीय दिशा जोशी रहे, जूनियर ब्वॉयज में प्रथम हितेश बिष्ट, द्वितीय दिवस जोशी रहे।
📌📌कुमाऊनी फैशन शो प्रतियोगिता में मिस कुमाऊं मानसी जोशी रही एवं मिसेज कुमाऊं में श्रीमती राधा कनवाल रही।
📌📌कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता जूनियर में प्रथम स्थान पर वेदांश जोशी, द्वितीय स्थान पर गर्वित तिवारी, तृतीय स्थान पर रुद्रांशी बिष्ट रही।
📌📌सीनियर महिला में प्रथम हीरा कनवाल, द्वितीय मंजू देवी एवं तृतीय में पूनम पाठक रहीं।
📌📌फुटबॉल प्रतियोगिता जूनियर में इशांत रॉयल टीम विजेता रही एवं उपविजेता टीम अस्त्र फुटबॉल टीम रही।
📌📌मैराथन प्रतियोगिता जूनियर ब्वॉयज में प्रथम स्थान पर अजय कनवाल, द्वितीय स्थान पर कमल भट्ट, तृतीय स्थान पर कमल बिष्ट रहे।
📌📌जूनियर गर्ल्स में प्रथम स्थान पर नेहा द्वितीय स्थान पर साक्षी लटवाल, तृतीय स्थान पर रिया आर्य एवं ओपन ब्वॉयज  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सागर, द्वितीय स्थान पर नक्षत्र एवम् तृतीय चंदन सिंह नेगी रहे। सीनियर गर्ल्स में प्रथम दीपिका बिष्ट, द्वितीय भावना अधिकारी एवम् तृतीय दीपा रहे।
📌📌मेहंदी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर भूमिका बोरा, द्वितीय स्थान पर यीशु बिष्ट, तीसरे स्थान पर सलोनी मठपाल रहे। वहीं  लकी ड्रॉ विजेताओं को भी पुरुस्कार दिया गया,
📌📌बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता कार्तिक, शुभम कांडपाल, पंकज नेगी और  करण बिष्ट रहे और रनर टीम में विनय पांडे ,सार्थक देउपा, रोहित तिवारी, जीत सिंह राणा रहे।
📌📌विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में ऑफिशियल (कोच) के रूप में देवेंद्र परिहार, हरीश गोस्वामी, कैलाश मेहरा, लता शाह, वंदना भंडारी, रीता बिष्ट, प्रभा नेगी, जीवन बोरा, जीवन प्रकाश, हरीश गोस्वामी, अजय सुयाल, स्वप्निल जोशी, जतिन राणा को सम्मानित किया गया।
📌📌संस्कृति एवं पर्यावरण को लेकर साइकिल रैली में निकले नंदन रावत,भारत शाह, सौरभ पांडे, वेदांत पांडे, नितिन पांडे, गोकुल शाही, जयमित्र बिष्ट, आयुष राणा, अशीष बिष्ट, इंद्र गोस्वामी, राजकमल जोशी एवं वैभवी तिवारी को भी सम्मानित किया गया।
📌📌अल्मोड़ा से अमरनाथ तक पैदल यात्रा करने वाले युवा खिलाड़ी मोहन भंडारी एवं मां शारदे म्यूजिकल ग्रुप, डीशैडो एवं दिशा अकैडमी अल्मोड़ा के कलाकारों को भी सम्मानित किया गया।

यह रहें मुख्य अतिथि

आज के समापन के मुख्य अतिथि पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर लखचौरा रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण वर्मा द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर शेखर जोशी, राम अवतार,  गिरीश मल्होत्रा, पूनम जोशी, रीता दुर्गपाल, रेवाधर तिवारी, जगदीश वर्मा, मुराद खान, वरुण कपकोटी, अश्विन नेगी, अनिल सनवाल आदि उपस्थित रहें।

रहें शामिल

कार्यक्रम में उपस्थित महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, खेल संयोजक हरीश कनवाल, चेतन पांडे, यूवम वोहरा, भानु पंत, आदित्य गुरुरानी, मनमोहन गैड़ा, प्रदीप मेहता, गर्वित तिवारी, गीत तिवारी, सोनिया आर्य, हर्षित तिवारी, शगुन त्यागी, खुशी बिष्ट, ज्योति वर्मा, शारदा खान, आदि शामिल रहें।