अल्मोड़ा: जाखनदेवी सड़क के हाल खस्ताहाल, धीमी गति से चल रहा सीवर लाइन का कार्य- राजेन्द्र तिवारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के जाखन देवी मोटर मार्ग में सीवर लाइन का कार्य चल रहा है। विगत कुछ माह से यह कार्य चल रहा है।

धीमी गति से चल रहा जाखन देवी मोटर मार्ग में सीवर लाइन का कार्य

जिस पर राजेंद्र तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की। जिसमें कहा कि विगत कुछ माह से जाखन देवी मोटर मार्ग में सीवर लाइन का कार्य चल रहा है, उक्त कार्य कछुआ गति से चल रहा है, जिससे आम जनता को काफी परेशानियां हो रही है खास कर स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतें हो रही है, मार्ग बाधित होने से व्यापार में भी काफी असर पड़ा है,
सबसे बड़ी बात है की इतनी मंद गति से कार्य चल रहा है लेकिन शासन प्रशासन को इसकी कोई सुध नहीं है, कार्य  काफी मंद गति से हो रहा  इसके लिए इस क्षेत्र की जनता एवं दुकानदार काफी चिंतित हैं, लोगों में काफी रोष भी है, मार्ग काफी जीर्ण- शीर्ण होने से स्कूली बच्चों को स्कूलों की छुट्टियां भी करनी पड़ रही हैं। हाल ही में इसी सड़क मे एक एक्सीडेंट से एक व्यक्ति की जान भी गई है, वर्तमान में कई व्यक्ति चोटिल हो रहे हैं, उक्त मार्ग कलेक्ट्रेट, विकास भवन एवं जिला जजी का मुख्य मार्ग है। साथ ही ग्रामीण अंचल से आने वाले लोग उक्त मार्ग से आते हैं। प्रशासन को शीघ्र उक्त मार्ग की सुध लेकर प्राथमिक स्तर पर इस कार्य को किया जाना चाहिए।

आंदोलन की चेतावनी

कहा कि अगर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण  न किया गया तो व्यापारियों एवं आम जनता को लेकर आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।