अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में लंबित बिलों के भुगतान की मांग को लेकर ठेकेदार ने शनिवार को शशिखाल उपखंड के सामने मरचूला-मौलेखाल स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। बीच सड़क में वाहन खड़ा करने से हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे वहां से गुजरने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ठेकेदार ने ऊर्जा निगम पर बिलों का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया।
विभाग के खिलाफ दिया धरना
शनिवार को विभागीय ठेकेदार शशिखाल उपखंड के सामने बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर विभाग के खिलाफ धरने में बैठ गया।
नौ माह से निगम की ओर से नहीं हुआ बिलों का भुगतान
ठेकेदार अमित रावत ने आरोप लगाया कि बीते नौ माह से निगम की ओर से बिलों का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कहा कि वह कर्जे पर पैसा लेकर काम करा रहा है और अपने कर्मचारियों को कर्ज पर पैसा लेकर भुगतान कर रहा है। इधर, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उनकी ओर से कोई भुगतान नहीं रोका जा रहा है। भुगतान की प्रक्रिया की जा चुकी है।