बरसात में डायरिया से रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। गुरुवार से जिले में सघन डायरिया पखवाड़े का शुभारंभ होगा। 24 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा।
41 हजार से अधिक बच्चों को घर-घर जाकर ओआरएस का घोल पिलाएगा
डायरिया नियत्रंण पखवाड़े में इस बार विभाग शून्य से पांच वर्ष तक के 41 हजार से अधिक बच्चों को घर-घर जाकर ओआरएस का घोल पिलाएगा। डायरिया से ग्रसित बच्चों को जिंक टेबलेट बांटी जाएगी।
हर साल डेंगू, डायरिया और मलेरिया का प्रकोप बढ़ने लगता है
जिले में बरसात के मौसम में हर साल डेंगू, डायरिया और मलेरिया का प्रकोप बढ़ने लगता है। ऐसे में बीते सालों की तरह इस बार भी जिले में गुरुवार से सघन डायरिया पखवाड़ा चलाया जाएगा। इस बार 41 हजार से अधिक बच्चों को घर-घर जाकर ओआरएस का घोल पिलाया जाएगा। जिंक टैबलेट भी बांटी जाएगी, इसके अलावा लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए जागरूक किया जाएगा।
लोगों को किया जाएगा जागरूक
दीपक भट्ट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम का कहना है कि डायरिया पखवाड़े के तहत घर-घर जाकर ओआरएस का पैकेट वितरित किए जाएंगे। लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।