अल्मोड़ा: धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा अल्मोड़ा बाजार को उसके पारम्परिक स्वरूप में लाने के लिए जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया, राज्य सरकार से मंच सयोंजक ने की ये मांग..

संस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाने की धर्मनिरपेक्ष युवा मंच की पहल की दिशा में जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा अल्मोड़ा बाजार को उसके पारम्परिक स्वरूप के रूप में लाने के लिए (पटाल के अंतर्गत होने वाले कार्यों )  धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा को धन्यवाद दिया गया।

हैरिटेज सिटी के रूप में विकसित कर अल्मोड़ा को आर्थिक मॉडल देने की पुरजोर माँग की

इसके साथ ही राज्य सरकार से मंच के सयोंजक विनय किरौला द्वारा माँग की गई कि कुमाऊँ की सांस्कृतिक राजधानी व  ऐतिहासिक रूप से 450 साल पुराने शहर की ऐतिहासिक धरोहरों को पुनः स्थापित कर अल्मोड़ा को उसके ऐतिहासिक स्वरूप के रूप में हैरिटेज सिटी के रूप में विकसित कर अल्मोड़ा को आर्थिक मॉडल देने की पुरजोर माँग की।