अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज रानीधारा की खराब एटीएम मशीन को बदलवाकर उसके स्थान पर नई सही एटीएम मशीन लगवाने हेतु एडवोकेट कविंद्र पंत ने नई सही एटीएम मशीन को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहीं यह बात
जिसमें बताया कि अल्मोड़ा शहर के अंतर्गत साईं बाबा मंदिर/एडम्स स्कूल के पास रानीधारा रोड में स्थित एस बी आई की एटीएम मशीन जो कि अब पुरानी हो चुकी है उस मशीन में बार-बार तकनीकी खराबी आ जाने से धनराशि निकालने के दौरान आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एटीएम से धनराशि निकासी के दौरान स्क्रीन पर Transaction Timed Out, ATM OFFLINE, ATM Blocked जैसे मैसेज लिखे आ रहे हैं और प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात भी धनराशि बाहर नहीं आ रही है लेकिन खाते से धनराशि की कटौती हो जा रही है इस एटीएम मशीन में ऐसा कई महीनों से हो रहा है जिसकी शिकायतें भी समय-समय पर आपके पास पहुंची होंगी। इस एटीएम मशीन को ठीक करवाने हेतु मेरे द्वारा आपको दिनांक 28.12.2023 को भी अनुरोध पत्र दिया गया था जिसके तदनुक्रम में इस एटीएम मशीन को सुधार कर कामचलाऊ बना दिया गया जो कि तकनीकी खामी के कारण कुछ ही दिनों में एटीएम/डेबिट कार्ड धारकों के लिए परेशानी का कारण बन गई।
किया यह आग्रह
जिस पर आग्रह व अपेक्षा है कि अपने स्थानीय खाताधारकों व आम जनमानस को हो रही परेशानी का संज्ञान ग्रहण कर शीघ्रातिशीघ्र इस खराब एटीएम मशीन को बदलवाकर इस खराब मशीन के स्थान पर नई एटीएम मशीन स्थापित करवाएंगे व कृत कार्यवाही से मुझे भी अवगत करवाएंगे।