अल्मोड़ा: दुगालखोला के जंगल में लगी आग हुई विकराल, आबादी की ओर बढ़ने से पहले फायर सर्विस टीम ने पाया काबू

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 29.12.2023 को डायल 112 से फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना प्राप्त हुई कि दुगालखोला के पास में जंगल आग लगी है, जो आबादी वाले क्षेत्र की तरफ बढ़ रही है।
    
आबादी की ओर बढ़ रही थी आग

सूचना प्राप्त होते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा व अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा के निर्देशन में फायर सर्विस अल्मोड़ा की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। दुगालखोला के पास नीचे जंगल में आग लगी थी जो सड़क किनारे खड़े वाहनों व आबादी वाले क्षेत्र के पास पहुचने वाली थी।

बुझाई आग

फायर सर्विस अल्मोड़ा की टीम ने बिना देर किए मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर होजरील की सहायता से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया । प्रत्यक्षदर्शियों ने फायर सर्विस अल्मोड़ा की टीम द्वारा दिखाई गई तत्परता को सराहा गया गया