अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है।
बीते दिनांक 16 जुलाई को समय प्रातः 11:00 बजे से स्थान दिशा एकेडमी के सभागार में श्री राम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति अल्मोड़ा द्वारा कुमाऊं महोत्सव 2023 की गायन व नृत्य का पहला ऑडिशन प्रक्रिया संपन्न हुई ।

अल्मोड़ा के 92 कलाकारों के अतिरिक्त 19 उत्तराखंड के अन्य जिलों और राज्यों के प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग
कुमाऊं महोत्सव 2023 का प्रथम ऑडिशन प्रक्रिया में प्रतिभागियों ने नृत्य व गायन की कई विधाओं ने प्रस्तुत किया। ऑडिशन प्रक्रिया में सबसे हर्ष का विषय रहा कि ऑडिशन में केवल अल्मोड़ा उत्तराखंड के लोग ही नहीं अपितु दिल्ली, मुंबई, बागेश्वर, सोमेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, नैनीताल व दूर-दूर जगहों से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। ऑडिशन में अल्मोड़ा के 92 कलाकारों के अतिरिक्त 19 उत्तराखंड के कई जिले व अन्य राज्यों के कलाकारों ने प्रतिभाग किया ।

23 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे दिशा एकेडमी में छूटे हुए प्रतिभागियों का लिया जाएगा ऑडिशन
ऑडिशन के मुख्य अतिथि के रुप में प्रमोद रावत( फूड ऑफिसर), विशिष्ट अतिथि नितिन गुप्ता (प्रसिद्ध व्यवसाई एवं सामाजिक कार्यकर्ता)। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी मनमोहन चौधरी द्वारा की गई। नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक में रमेश लाल, कु0 शगुन त्यागी एवं हर्षिता तिवारी एवं गायन प्रतियोगिता के निर्णायक में मुकेश मेहता, राजेंद्र तिवारी एवं पंकज भगत मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन गीतम भट्ट ने किया। कार्यक्रम संयोजक दिव्या जोशी थी ने किया। जो प्रतिभागी उक्त ऑडिशन में प्रतिभाग नहीं कर पाए उनका ऑडिशन दिनांक 23 जुलाई 2023 को प्रातः 11:00 बजे दिशा अकैडमी अल्मोड़ा में संपन्न किया जाएगा
कार्यक्रम में उपस्थिति रहे
मुराद खान, रुचि कुटौला, डॉ विजय मेहता, दीप्ति रावत, प्रीति बिष्ट, पुष्पा नेगी, चंद्रकला बिष्ट, राधा बिष्ट, लता तिवारी, मानसी जोशी, खुशी बिष्ट, जयदीप पांडे, अमित भट्ट, युवम वोहरा,भानु पंत, गर्वित तिवारी व आदित्य गुरानी आदि मौजूद रहे ।