अल्मोड़ा: भारत योग एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की हुई पहली बैठक, नयी पीढ़ी के लिए बताई योग की यह महत्ता

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल दिनांक 09 मार्च 2025 को भारत योग एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी अल्मोड़ा की प्रथम बैठक हुई।

बैठक का आयोजन

यह बैठक राष्ट्रीय महासचिव भुवनेश के नेतृत्व में आयोजित की गयी। सर्वप्रथम राष्ट्रीय महासचिव भुवनेश द्वारा कार्यकारिणी के सदस्यों को सूचित किया गया कि बैठक का आयोजन प्रतिमाह होना चाहिए। डाॅ. गिरीश सिंह अधिकारी‌ कार्यकारिणी का बैंक अकाउंट खोलने का प्रस्ताव रखा। दीपक रावत ने विशेष उत्सवों /पर्वों पर ग्रामीण स्तर तक योग कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही। दीपक सिंह ने कहा कि कुमाऊँ मण्डल के प्रत्येक जिले में कार्यकारिणी बोर्ड का गठन किया जाना आवश्यक है। अजंलि किरन ने कहा कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करा जाए।  जिससे प्रत्येक व्यक्ति तक योग पहुँच में आ सके। कमलेश पाठक ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों का समय-समय पर क्रियान्वयन किया जाना चाहिए। हर्षिता, कविताखनी, भावना अधिकारी और सुरेश नेगी ने बताया कि नयी पीढ़ी को योग की महत्ता का ज्ञान देना जरूरी है। जिससे योग परम्परा भावी समय के लिए संरक्षित रह सके। विभिन्न जनपदों में कार्यरत योग अनुदेशकों के माध्यम से योग जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। वित्तीय संसोधनों की पूर्ति हेतु वित्तीय समन्वय व निराकरण की उचित व अल्पव्ययी व्यवस्था कि जाए। योग व्यसस्कृति को ग्राम स्तर तक स्वाक्ष्य के साथ संलग्न करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन करा जाएगा।