अल्मोड़ा: अनुसूचित जाति के दूल्हे के साथ हुई घटना निदंनीय-  बसपा प्रदेश महासचिव बीआर धौनी

अल्मोड़ा: सल्ट में दलित दूल्हे को जबरन घोड़े से उतारने की घटना का मामला तूल पकड़ने लगा है। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव बीआर धौनी ने अनुसूचित जाति के दूल्हे के साथ हुई घटना की निंदा की है। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

भारत में आज भी ऐसी घृणित घटनाएं हो रही हैें

   धौनी ने कहा केि वर्तमान में 21 वीं सदी के दौर में विश्व लगातार तरक्की कर रहा है। लेकिन भारत में आज भी ऐसी घृणित घटनाएं हो रही हैें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस तरह की घटनाएं जातिवाद को बढ़ावा दे रहीं हैं।

बड़े जन आक्रोश को जन्म देगी

उन्होंने शासन प्रशासन से दोषियों के गिरफ्तारी की मांग की। कहा कि लीपापोती एक बड़े जन आक्रोश को जन्म देगी ।