अल्मोड़ा: नाबालिग को बेचने का मामला गरमाया, दो लोगों पर मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला

अल्मोड़ा: यहां अल्मोड़ा से नाबालिग को बेचने का मामला सामने आया है । पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

यह था मामला

धौलादेवी क्षेत्र में नाबलिग की खरीद को लेकर नाबलिग पीड़िता के चाचा पूरन सिंह द्वारा राजस्व पुलिस को तहरीर  दी गयी । पीड़िता के चाचा ने बताया कि नाबालिग पीड़िता के माता – पिता के आठ माह पूर्व मौत हो गयी । तबसे पीड़िता अपने चाचा के परिवार के साथ रहने लगी । कुछ समय पहले पीड़िता को लेने दो आरोपी गांव आये हुए थे । और कहने लगे की हम बच्ची का अच्छे से लालन पालन करेंगे । लेकिन चाचा द्वारा नाबालिग को ले जाने के लिए साफ़ मना कर दिया गया । इस पर आरोपी युवक चले गए । इसके पश्चात आरोपी युवक 10 नवंबर को फिर से लेने आये और जबरन नाबालिग को ले जाने की धमकी देने लगे । तब शोर मचाने पर गाँव के लोग एकत्रित हो गए  । तभी युवक डर से भाग निकले और जाते जाते नाबालिग को उठा ले जाने की धमकी भी दी । यह सूचना लड़की के मामा किशन सिंह को दी गयी।  उनके हरियाणा से  आने के बाद राजस्व पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई है ।

दो लोगों पर मुकदमा दर्ज

राजस्व पुलिस द्वारा दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है । राजस्व पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों चंद्र लाल वर्मा निवासी दन्या, गोपाल सिंह बिष्ट के खिलाफ आइपीसी की धारा 363, 511 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है । फिलहाल आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर है ।