अल्मोड़ा: पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति अल्मोड़ा की हुई बैठक, इन बातों पर हुई चर्चा


आज दिंनाक 03-03-2022 को पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति अल्मोड़ा की एक बैठक नंदा देवी परिसर अल्मोड़ा मे आयोजित की गयी ।

खाद्यान्न के बिलों का नहीं हुआ भुगतान-

जिसमें यह निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का विक्रेताओं द्वारा बांटे गए खाद्यान्न के बिलों का भुगतान सिर्फ 2020 तक ही किया गया है। वही 2021 और 2022 का लगभग 11 माह का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। जिससे विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है।

आंदोलन के विक्रेता होगा बाध्य-

बैठक में उपस्थिति सभी विक्रेताओं द्वारा एकमत होकर कहते गया कि जल्द ही यदि भुगतान नही किया गया तो सबको एकजुट कर दूरस्थ क्षेत्रों में विक्रेताओं को एकजुट कर दिनांक 10-03-2022 के उपरांत आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान यह भी चर्चा की गई कि विभाग द्वारा मासिक रिचार्ज का भुगतान नही किया जाता तब तक कोई भी विक्रेता आनलाइन वितरण नहीं करेगा। विभाग द्वारा विक्रेता पर जबरन दबाव बनाने पर 10 मार्च के उपरांत आंदोलन को बाध्य होगा।

यह लोग रहें उपस्थित-

बैठक में जिलाध्यक्ष संजय साह (रिक़्त) प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा प्रदेश संयोजक अभय साहब, प्रदेश सलाहकार दिनेश गोयल, जिला महामंत्री केशर सिंह, गोपाल सिंह बिष्ट, उमेश बिष्ट, बिशन सिंह, जगत सिंह, हीरा सिंह, इंद्र सिंह, लीला साह, धर्म  सिंह, देवेंद्र सिंह चौहान, पान सिंह, विपिन तिवारी, भूपेंद्र सिंह, हीरा सिंह, नवीन सिंह सुयाल उपस्थित रहें।