अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे विकासखंड की भाकुड़ा ग्रामसभा ने कुछ दिनों पहले बाहरी लोगों द्वारा गांव में प्रवेश करने के लिए नियम बनाया है।
लिया गया फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नियम के मुताबिक स्याल्दे विकासखंड की भाकुड़ा ग्रामसभा में अपरिचित लोगों को सत्यापन के बाद ही गांव में प्रवेश मिलेगा। ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ों में भूमाफिया और अपराधियों के बढ़ते दखल के कारण यह फैसला लिया है। बिना पुलिस सत्यापन किसी भी अपरिचित को भी गांव में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
लगाया गया चेतावनी बोर्ड
इसके लिए इससे संबंधी एक चेतावनी बोर्ड भी गांव के गेट पर लगा दिया गया है। उल्लंघन करने पर 5 हजार रुपये जुर्माना होगा। जरूरी दस्तावेजों के साथ ग्रामसभा की अनुमति के बाद ही बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश कर सकेगा।