अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में छात्रसंघ चुनाव न होने पर छात्र नेताओं में आक्रोश बना हुआ है।
छात्रों का विरोध जारी
जिस पर छात्र नेताओं द्वारा छात्रसंघ चुनाव कराने मांग जारी है। जिस पर आज बुधवार को आर्यन छात्र संगठन से महासचिव पद के दावेदार पंकज कनवाल ने चितई मंदिर में न्याय की अर्जी लगाई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो अन्याय उत्तराखंड के समस्त छात्र नेताओं व छात्रों के साथ किया है अब सिर्फ गोलू देवता ही अब सबको न्याय दिल सकते है। कहा कि एक छात्र नेता को राजनीति में कदम रखने के लिए छात्रसंघ चुनाव पहली सीढ़ी है। लेकिन आज उनका भविष्य में खतरे में जाता दिख रहा है। वहीं छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर भाजपा सरकार मौन धारण कर बैठी है।