अल्मोड़ा: 01 साल से ठिकाने बदल कर बचता रहा इनामी बदमाश, पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार, जानें आपराधिक इतिहास

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटों में सम्बन्धित वारंटी/वांछित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं।

शातिर अभियुक्त आया पकड़ में

सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह  के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट एफ0आई0आर0 नंबर 9/23 धारा 457/380/411/34 ipc से सम्बन्धित वांछित 5000 के इनामी शातिर अभियुक्त कैलाश नेगी उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी चुलेरा सीम चौखुटिया जो लगभग 1 साल से फरार चल रहा था, गिरफ्तारी से बचने के लिए फ़ोन प्रयोग नहीं करता था और नाम व ठिकाने बदल-बदल के रहता था। उक्त वांछित अभियुक्त के विरुद्ध एफ0आई0आर0 नंबर 3/2021, धारा 411 IPC  चालानी थाना चौखुटिया में भी माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था।
       
दिल्ली से गिरफ्तार

पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से वांछित इनामी अभियुक्त को दिनांक 17/03/2024 की रात्रि DD पार्क लक्ष्मीनगर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, जिसे मा0 न्यायालय पेश किया गया।

आपराधिक इतिहास

बहुचर्चित गैरसैंण डाकघर में 32 लाख की चोरी से संबंधित अभियुक्त एफआईआर नंबर 20/2021,457/380/411ipc थाना गैरसैण में माननीय न्यायालय से सजा प्राप्त वर्तमान में अपील पर बेल में बाहर था।

चौखुटिया पुलिस टीम रहीं शामिल

1. उ0नि0 बृजमोहन भट्ट
2. कानि0 संदीप कुमार
3. कानि0 टोनेश त्यागी