अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। अल्मोड़ा के धौलछीना के भैंसियाछाना के कनारीछीना, हटोला निवासी दो युवकों राजेंद्र सिंह और पुष्कर सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिससे गांव में मातम पसरा हुआ है।
भवाली सड़क हादसे में हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह रुद्रपुर में नौकरी करता था। वह गांव के ही अपने साथी पुष्कर के साथ छोटे भाई के जनेऊ संस्कार में शामिल होने गांव पहुंचा था। दूसरे दिन साथी के साथ नौकरी को वापस जा रहा था। शुक्रवार को दोनों साथी नौकरी के लिए वापस लौटे। तभी घर से 97 किमी दूर भवाली के पास सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।