दिनांक 01-01-2022 को नीरज पांडेय पुत्र भुवन चंद्र पांडेय निवासी चेलछिना तहसील भनोली अल्मोड़ा द्वारा थाना दन्या में किसी अंजान व्यक्ति द्वारा फोन के माध्यम से लिंक प्रेषित कर लाटरी लगने का लालच देकर पीड़ित के खाते से 46700.00 रु0 ठगी किये जाने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई थी।
धनराशि को ब्लॉक करवाया गया
मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 इन्द्र सिंह ढैला द्वारा फोन-पे की साइड पर उक्त फ्राड-ट्रांजेक्शन के संबंध में मेल कर उक्त धनराशि को ब्लॉक करवाया गया।
ठगी गयी धनराशि में से 6,580.00 रू0 शिकायतकर्ता के खाते में वापस में आ गए तथा *शेष धनराशि की वापसी की प्रक्रिया जारी है। शिकायतकर्ता द्वारा अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
अल्मोड़ा पुलिस की सम्मानित जनता से अपील:-
अल्मोड़ा पुलिस की सभी से अपील है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें तथा अज्ञात द्वारा की गयी वीडियो कॉल को स्वीकार ना करे। *साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल नजदीकी थाना व साईबर सैल के टोल फ्री नं0 155260 पर सूचना दें।