अल्मोड़ा: कपड़ो का बैग कहकर पुलिस को‌ चकमा देने के फिराक में था युवक, तलाशी में निकला भारी मात्रा में गांजा, ढाई लाख से अधिक कीमत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ अल्मोड़ा में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में दिनांक 03/02/2025 को थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम द्वारा चेंकिग के दौरान मरचूला से 300 मी0 आगे डडोली बैण्ड की तरफ एक व्यक्ति सोम सिंह को रोककर पिट्ठू बैग के बारे में जानकारी ली। जिस पर उसने बताया कि बैग में कपड़े है। चेक करने पर पिट्ठू बैग में 9.935 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। युवक सोम सिंह उम्र-31 वर्ष पुत्र हरीश चन्द्र निवासी फालैन फलें,थाना कोसीकला,मथुरा, उ0प्र0 को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। अभियुक्त ने बताया कि मथुरा निवासी इमरान के कहने पर शंकरपुर से पिट्ठू में गांजा भरकर ले जा रहा था,जिसके बदले उसे पैसे मिलते।कीमत-‌ ₹ 2,48,375 बताई।

सल्ट पुलिस टीम रहीं शामिल

1. उ0नि0 धरम सिंह
2.हेड कांस्टेबल दीपक कुमार
3. हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र
4.कानि0 विपिन पांथरी
5.कानि0 हेमन्त मनराल