आज शाम 5 बजे धारक़ीतूनि मार्ग पर एक युवक स्कूटी समेत ऊपर रोड से नीचे रोड की ओर गिर गया । गनीमत रही की टूटे हुए नेशनल हाईवे में आज बड़ा हादसा होते -होते टल गया ।
हादसे की वजह टूटी रोड को बताया जा रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम करीबन 5 बजे धारकीतुनि मार्ग पर एक व्यक्ति ऊपर रोड से नीचे रोड में स्कूटी समेत गिर गया । इस बीच गनीमत यह रही की बड़ा हादसा होते होते टल गया । हालांकि व्यक्ति को मामूली चोटें आई है । यह हादसे की वजह टूटी रोड को बताया जा रहा है । रोड को पहले से ही नीचे से उठाने का काम चल रहा है ।
कार्य बिल्कुल कछुए की गति से हो रहा है
लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित (साह)मोनू ने बताया कि बार-बार विभाग को बताया गया कि इस को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए लेकिन उनके द्वारा एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दिया जाता है और कार्य बिल्कुल कछुए की गति से हो रहा है और ऊपर से जहां से व्यक्ति गिरा है वहां पर ना कोई बैरिकेडिंग लगाई गई है ना ही कोई बचाव के लिए बोर्ड । उन्होंने आगे कहा कि इसकी पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की बनती है उन्होंने कहा है कि इसमें विभाग बिल्कुल लापरवाही कर रहा है और उनका ठेकेदार भी लापरवाही कर रहा है दोनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ।
यह लोग रहे मौजूद
चोटिल व्यक्ति को उठाने वालों में राजू बिष्ट,पीयूष पांडेय,विनोद चौहान,योगेश कुमार,अमित बिष्ट आदि लोग रहे।