अल्मोड़ा: बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किए जाने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम हो- सीडीओ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति एक समीक्षा बैठक गुरूवार को आयोजित हुई। यह बैठक विभाग भवन सभागार में आयोजित हुई।

दिए यह जरूरी निर्देश

जिसमें सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सभी बैंक वार्षिक कार्य योजना को ध्यान में रखते हुए जिले का ऋण जमा अनुपात का 80 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने ऋण जमा अनुपात को मानक स्तर तक बढ़ाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित लंबित आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करने, काश्तकारों को ऋण के लिए प्रेरित करने, स्वरोजगारपरक योजनाओं के प्रोत्साहन के साथ ही बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किए जाने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, पं. दीनदयाल होमस्टे योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्पेशल कपोनेंट प्लान समेत अन्य योजनाओं में दुगना लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए।

बैठक में रहें मौजूद

इस बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक डीएस गर्ब्याल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बैंकर्स मौजूद रहे।