अल्मोड़ा में लोगों की रसोई का बजट एक बार फिर गड़बड़ाने लगा है। एक बार फिर सब्जियों के दामों में उछाल आ गया है।
सब्जियों के दाम बढ़े-
जिससे जनता की आर्थिक स्थिति पर भारी असर पड़ रहा है। अल्मोड़ा में सभी प्रकार की सब्जियों के दामों में 15 से 20 फीसद तक बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे लोग सब्जियां खरीदने में कटौती करने लगे हैं। यहाँ टमाटर सप्ताह भर पहले 30 रुपये किलो था व अब 45 रुपये किलो पहुंच गया है। वहीं बीन्स के दाम 85 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। ऐसे ही अन्य सब्जियों के भी दामों में उछाल आया है।