अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में भवन निर्माण कंपनी के जनरल मैनेजर से मारपीट का मामला है।
मारपीट का मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को जीएम ने पुलिस में तहरीर दी। जिसमें कहा कि कुछ लोगों ने सागर प्रसीडेंसी कंपनी के जीएम सतीश त्यागी व कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी। शुक्रवार रात का मामला है। आरोप लगाया कि दीपक कुमार व सुमित टम्टा अपने चार-पांच साथियों के साथ जीएम के ऑफिस पहुंच गए। उनके हाथ में सरिया, डंडे, लोहे का हथौड़ा और रॉड थी। लगातार जीएम को बाहर निकलने की बात कहकर जान से मारने की धमकी देते रहे। शोर सुनने पर चालक प्रमोद मिश्रा बाहर निकले तो उन्हें भी धमकी दी। उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जीएम का कहना है कि दो दिन पूर्व आरोपियों के खिलाफ उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया था। अब आरोपी मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने हुए मुझ पर हमला करवा रहे हैं।
मुकदमा दर्ज
कोतवाल जगदीश देऊपा ने बताया कि जीएम की तहरीर पर दो नामजद समेत पांच अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।