अल्मोड़ा: जन औषधि केंद्रों में पड़ा दवाइयों का टोटा,लोग बाहर से महंगे दामों में दवा खरीदने को मजबूर

सरकार की ओर से मरीजों को सस्ती दवाई उपलब्ध कराने के सरकारी अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खोले गए। लेकिन इन केंद्रों में पर्याप्त दवाएं नहीं होने से मरीज बाहर से महंगे दामों से दवा खरीदने को मजबूर हैं, हालांकि जन औषधि केंद्रों की बुरी दशा का एक कारण डॉक्टरों की उपेक्षा भी मानी जा रही है।

इन केंद्रों में दवाओं का टोटा बना है

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के बेस और जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र हैं, लेकिन इन केंद्रों में दवाओं का टोटा बना है। इस कारण मरीज बाहर से दवा खरीद रहे हैं। आलम यह है कि इन केंद्रों में दर्द निवारक समेत एंटीबाइटीक दवा तक मरीजों को नहीं मिल पा रही है। वहीं इन दिनों जिला अस्पताल में स्थापित जन ओषधि केंद्र में बीपी शुगर की दवाओं की भी कमी बनी है। कोलेस्ट्राल की दवा भी खत्म है।

कुछ माह पूर्व खुले केंद्र में भी पर्याप्त दवाएं नहीं

इधर, बेस में कुछ माह पूर्व खुले केंद्र में भी पर्याप्त दवाएं नहीं है। इन केंद्रों में डॉक्टरों की उपेक्षा के चलते हर साल लाखों की दवा एक्सपायरी हो रही हैं।