अल्मोड़ा: ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की स्कूटी चोरी होने से मचा हड़कंप 

अल्मोड़ा जिला अस्पताल के पास से ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के एक जवान  की स्कूटी चोरी हो गई । तमाम खोजबीन के बाद भी स्कूटी का सुराग नहीं लग पाया। इस पर  होमगार्ड ने पुलिस में स्कूटी चोरी मामले में शिकायत दर्ज कराई है।

ड्यूटी में तैनात होमगार्ड रमेश भट्ट ने स्कूटी पार्क की थी

अल्मोड़ा नगर में अर्से बाद वाहन चोरी की घटना सामने आने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जिला अस्पताल के पास ड्यूटी में तैनात होमगार्ड रमेश भट्ट ने स्कूटी पार्क की थी। वापस लौटने के बाद होमगार्ड को पार्किंग की जगह पर स्कूटी नहीं मिली। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।

जांच में जुटी पुलिस

इधर मामले में शिकायत के बाद पुलिस जांच जारी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही स्कूटी चोरी का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।