अल्मोड़ा: बारिश के बाद यह 05 सड़कें बंद, लोग परेशान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बारिश का दौर है। कभी बारिश तो कभी बादल छाए रह रहें हैं। बीच बीच में हल्की धूप का दौर भी जारी है।

पांच सड़के बंद

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बारिश के बाद मलबा और बोल्डर आने से जिले की पांच सड़कों पर आवाजाही बंद रहीं। जिसमें बूचड़ी-पंतकोटली, घुग्ती-कैलानी, मसमौली, धौलादेवी-खेती, जगसौड़ा-बेटुली मार्ग पर वाहनों का संचालन नहीं हो पाया। प्रशासन के मुताबिक सड़कों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द वाहनों का आवागमन होगा।