अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में उद्यान विभाग की ओर से खास पहल की जा रहीं हैं।
बिन्ता स्थित फार्म में नैनो हनी बी ब्रीडिंग एंड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना
मिली जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से अब मधुमक्खियों की कॉलोनियां भी बनाई जाएंगी। बताया कि इससे मधुमक्खियों के लिए किसानों को अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। इससे अब किसानों को मधुमक्खियां मिलने में आसानी होगी। उद्यान विभाग की ओर से बिन्ता फार्म में नैनो हनी बी ब्रीडिंग एंड प्रोसेसिंग यूनिट बनाने की तैयारी चल रही है। इसमें फार्म में ही मधुमक्खियों की कॉलोनियां तैयार होगी। बताया गया है कि उद्यान विभाग के मुताबिक शुरुआती दौर में 25 कॉलोनियों के साथ इसकी शुरुआत की जाएगी।