अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।
किया शिलान्यास
वहीं अब यहां जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में दो मोटर मार्गों का डामरीकरण और सुधारिकरण कार्य होगा। जानकारी के अनुसार यह कार्य 7 करोड़ 49 लाख रुपये से होगा। इस संबंध में बताया कि चितई पेटशाल, भेटा डांगी मोटर मार्ग में डामरीकरण और बरतोली बानठौक मोटर मार्ग में सुधारीकरण कार्य किया जाएगा। कार्य का शिलान्यास विधायक मोहन सिंह मेहरा ने किया।