अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशानुसार सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा आज दिनांक- 06.02.2024 को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त पुलिस अधि0/कर्मचारियों के साथ गोष्ठी व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गयी।
दिए यह निर्देश
सीओ अल्मोड़ा द्वारा उपस्थित पुलिस अधि0/कर्म0गणों को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपने कर्तव्यों का पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से पालन करते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। उक्त गोष्ठी में पुलिस कार्यालय व संचार शाखा के अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे एवं जनपद के पुलिस लाईन,थाना व फायर स्टेशन प्रभारी अपने-अपने अधीनस्थ पुलिस बल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।