अल्मोड़ा: प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठान के वार्षिक लक़्क़ी ड्रा में यह लोग रहे विजेता, देखे नाम

अल्मोड़ा में आज प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक कचहरी बाज़ार के प्रतिष्ठान द्वारा वार्षिक लक़्क़ी ड्रा निकाला गया है जिसमे प्रथम पुरस्कार एलईडी -32इंच विजेता हेमा देवी निवासी पूर्वी पोखरखाली, द्वितीय पुरूस्कार फ्रिज, विजेता सौरभ प्रसाद, निवासी राजपुरा एवम तृतीय  पुरूस्कार  वाशिंग मशीन  विजेता संगीता देवी , निवासी हवालबाग साथ ही 101 सांत्वना पुरूस्कार निकाले गये।

प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद की खरीद पर लक्की ड्रा कूपन ग्राहकों को दिया जाता हैं

इस दौरान प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक के स्वामी प्रकाश रावत ने बताया कि, प्रतिष्ठान में प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद की खरीद पर लक्की ड्रा कूपन ग्राहकों को दिया जाता हैं रविवार को ग्राहकों के सम्मुख , ग्राहकों द्वारा लक्की ड्रा कूपन निकाले गये।

2 जनवरी को पुरूस्कार वितरित किये जाएंगे

उन्होंने बताया गया कि, विजेताओं को 2 जनवरी 2022 को प्रतिष्ठान में भव्य समारोह में पुरस्कार वितरित किये जायंगे।