अल्मोड़ा: जिले के थाना धौलछीना, देघाट व थाना सल्ट को मिला प्रशस्ति पत्र

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। पुलिस मुख्यालय देहरादून में राज्य के पुलिस स्टेशनों में दोष सिद्ध दर बढ़ाए जाने के लिए उनमें प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहन करने के अनुपालन में वर्ष 2023 में दोषसिद्धि प्रदर्शन की समीक्षा की गई। इस समीक्षा में जनपद अल्मोड़ा के थाना धौलछीना,थाना देघाट व थाना सल्ट का दोषसिद्धि प्रदर्शन 100% रहा।
    
प्रदान किए गए प्रशस्ति पत्र

ए0पी0 अंशुमन अपर पुलिस महानिदेशक‌ अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड द्वारा विगत वर्ष 2023 में अपराधियों को सजा दिलाने में दोषसिद्धि दर 100 प्रतिशत रखने के लिए थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार,थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी,थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद सहित तीनों थानों के नियुक्त पुलिस बल की कड़ी मेहनत व परिश्रम की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

एसएसपी ने दी बधाई
     
एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा तीनों थानाध्यक्षों व पुलिस बल को बधाई देते हुए,भविष्य में भी इसी लगन और मेहनत से कार्य करने को प्रेरित किया गया।