अल्मोड़ा: नंदा देवी की रामलीला मंचन, अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण-मेघनाथ संवाद और लक्ष्मण शक्ति समेत इन दृश्यों ने बांधा समां

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में
कुमाऊं की सबसे प्राचीन और  एतिहासिक रामलीला श्री नंदादेवी रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें रामलीला के अष्ठम दिवस में विभिषण-रावण संवाद, रामेश्वरम पूजन, अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण-मेघनाथ संवाद और लक्ष्मण शक्ति की प्रस्तुति दी गई।

यह रहें मुख्य अतिथि

अष्ठम दिवस की लीला के अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शोभा जोशी, वरिष्ठ रंगकर्मी राजेंद्र तिवारी, समाजसेवी और लेखिका जया पांडे, प्रवक्ता भातखण्डे संगीत महाविद्यालय चंचल तिवारी रहें। जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर लीला का शुभारम्भ किया।

इन कलाकारों ने निभाया किरदार

लीला में राम-सेतु निर्माण और रामेश्वरम पूजन की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंगद रावण संवाद और लक्ष्मण- मेघनाथ संवाद व लक्ष्मण शक्ति की प्रस्तुति ने खूब वहावाही लूटी। अंगद जगदीश भंडारी, रावण हरि विनोद साह, लक्ष्मण अविरल जोशी और मेघनाथ अभिनव मेहरा ने जीवंत अभिनय करके दर्शकों के बीच समा बांध दिया और नंदादेवी मंदिर प्रांगण में खचाखच भरी दर्शकों की भीड़ ने खूब तालियां बजाकर पात्रों का उत्साहवर्धन किया। सुषेण वैद्य का जीवंत अभिनय वरिष्ठ पत्रकार व वरिष्ठ रंगकर्मी नवीन बिष्ट ने निभाया। राम द्रोण नेगी, हनुमान लोकेश तिवारी, सुग्रीव मुरली कांडपाल, नल नमन पालनी, नील दक्ष साह, भरत ॐ मिश्रा, मंदोदरी मीनाक्षी हरबोला, सुषेण वैद्य सहायक पार्थ पांडे, राक्षस सेना मारूत साह, सुमित, हर्षित, हिमांशु द्वारा किया गया।

रहें उपस्थित

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिँह मेर, नंदादेवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा, मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, रामलीला कमेटी संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पांडे, जल संस्थान के सहायक अभियंता मंजुल मेहता, वरिष्ठ रंगकर्मी अमरनाथ सिंह नेगी, दीपक वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल सनवाल, गीता मेहरा, धनंजय साह, चंद्रमोहन परगाई, संतोष मिश्रा, गोपाल भंडारी, अमित उप्रेती, सारांश मंगोली, मोहन भंडारी, भरत नेगी, लोकेश तिवारी, गोलू भट्ट, पंकज परगाई, चित्रांक साह, मानवेंद्र साह, हर्षवर्धन पांडे, वरुण साह, सुमित साह, परीक्षित साह उपस्थित रहें।