अल्मोड़ा: नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हुनर दिखाएंगे यह दो शिक्षक, उत्तराखंड की टीम में चयन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के दो शिक्षकों का नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। जो उत्तराखंड की टीम से खेलेंगे।

खेल प्रेमियों ने दी बधाई

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज पीपली के सहायक अध्यापक मुकेश कुमार व महिला वर्ग में जीजीआईसी जलना की परवीन बख्श टेबल टेनिस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगी। शिक्षकों के चयन पर खेल प्रेमियों व शिक्षा विभाग ने शुभकामनाएं दी है।