अल्मोड़ा: चोरों के हौंसले बुलंद, दिनदहाड़े मंदिर परिसर में घुसा चोर, ताले तोड़ चोरी का प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है। चोर बेखौफ होने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

मंदिर में चोरी का प्रयास

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर से लगे ग्राम शैल के उल्का देवी मंदिर में एक चोर ने चोरी का प्रयास किया। दानपात्र में जब चोर को कुछ नहीं मिला तो उसने पुजारी के कमरे में चोरी का प्रयास किया। जहां उसने एक ताला तो तोड़ा लेकिन दूसरा ताला वह तोड़ नहीं पाया। जिसके बाद मौका देखकर वहां से वह व्यक्ति फरार हो गया।

ताला तोड़कर किया चोरी का प्रयास

जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा नगर से लगे ग्राम शैल के उल्का देवी मंदिर में बीते कल सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे पुजारी की अनुपस्थिति में एक व्यक्ति मंदिर परिसर में घुस गया। पहचान छिपाने के लिए चोर ने सिर पर हेलमेट पहन रखा था। लेकिन मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से वह पूरी तरह अनजान रहा। जिसके चलते चोरी के प्रयास की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।ताला तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले शख्स के पास डार्क नीले रंग की स्कूटी है। जो हेलमेट पहनकर मंदिर में घुसा।

पुलिस को दी घटना की सूचना

वहीं मंदिर के पुजारी योगी राजनाथ जब वापस मंदिर पहुंचे तो उन्होंने कमरे का ताला टूटा देखा। जिसके बाद उन्होंने चोरी की वारदात की सूचना ग्रामीणों को दी। जिसके बाद कई ग्रामीण वहां एकत्रित हुए। साथ ही उन्होंने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी।

नगर में बढ़ती चोरी की घटनाएं

अल्मोड़ा जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ने लगी है। नगर में बीते कई वर्षों से दुकानों व बंद घरों मे चोरी की घटनाएं सामने आई है। जिनमें कई घटनाओं का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। वहीं बीते कुछ दिन पहले एक प्रोफेसर के घर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में भी भय बना हुआ है। ऐसे में चोरों के हौसले भी बुलंद होने लगे हैं।