अल्मोड़ा: बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले 02 मकान मालिकों पर हुई यह कार्यवाही

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

सत्यापन अभियान

इसी क्रम में दिनांक 15.12.2024  को अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सभी थानों के ग्रामीण, कस्बा, नगरीय क्षेत्रों में पुलिस टोली बनाकर वृहद सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान अल्मोड़ा पुलिस द्वारा बिना सत्यापन किरायेदार रहने/रखने वालों पर उतराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।।

अल्मोड़ा पुलिस ने की यह कार्यवाही

1. लगभग 200 लोगों को चेक किया गया ।
2. इस दौरान 80 लोगों के सत्यापन किए गए ।
3. थाना सल्ट ने बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले 02 मकान मालिकों पर धारा 83 उतराखंड पुलिस अधिनियम के तहत ₹20,000 कोर्ट चालानी कार्यवाही और बिना सत्यापन मजदूर रखने पर थाना देघाट ने 01 ठेकेदार के विरुद्ध धारा 83 उतराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर नगद ₹5000 की चालानी कार्यवाही की गयी।