अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास के साथ लोगों को जागरूक कर रही है।
पुलिस का सघन चेकिंग अभियान
इसी क्रम में थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में दिनांक 11/11/2024 को थाना भतरौजखान क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला। इस दौरान भिकियासैंण चौकी क्षेत्र में एक माल वाहक पिकअप में 9 यात्री सवार थे, जिस पर कार्यवाही करते हुए पिकअप सीज किया गया। इसके अतिरिक्त ओवर सवारी बैठाकर चला रहे 02 बस/04 टेक्सी बुलेरो चालकों का कोर्ट चालान किया गया और सभी 07 वाहन चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 50 वाहन चालकों के चालान किये गये।
ओवर सवारी विवरण
👉02 बस- 8 और 9 सवारियां अतिरिक्त
👉4 बोलेरो में -क्रमशः 2,3,4,3 सवारियां अतिरिक्त।
👉 एक मालवाहक पिकअप-9 सवारियां