अल्मोड़ा: चलती कार की खिड़की से बाहर निकल कर खतरनाक तरीके से स्टंट करने पर की यह कार्यवाही

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में आज दिनांक 29.06.2025 को निरीक्षक सुशील कुमार थानाध्यक्ष भतरौजखान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक टैक्सी कार में सवार 01 युवक द्वारा चलती कार के खिड़की से बाहर निकल कर खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए पाये जाने पर वाहन को रोक कर चेक किया गया। जिसमें चालक सहित वाहन में 05 लोग सवार थे। उपरोक्त के विरुद्ध खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 10,000 रुपये की चालानी कार्यवाही कर चालक की डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।