अल्मोड़ा: कल रविवार को आयोजित होने वाली है उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की यह परीक्षा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कल‌ रविवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आशुलिपिक / वैयक्तिक अधिकारी परीक्षा आयोजित होने वाली है।

परीक्षा का आयोजन

इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आशुलिपिक / वैयक्तिक अधिकारी परीक्षा की  आवश्यक तैयारियों को लेकर आज उपजिलाधिकारी/ प्रभारी अपर जिलाधिकारी  जयवर्धन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान प्रभारी अपर जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों के लिए नामित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट सौंपे गए परीक्षा केंद्रों पर जाकर सभी व्यवस्थाओं को परीक्षा से पूर्व देख लें।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि परीक्षा केंद्र पर बिजली, पानी एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हों। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि उत्तराखंड अधीनस्थ  सेवा चयन आयोग के सभी दिशा निर्देशों का भली भांति पालन करें, तथा नियमानुसार परीक्षा संपन्न कराने की सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जाए। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या आने पर  आयोग द्वारा जनपद हेतु नामित आयोग प्रतिनिधि से सम्पर्क करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी अपर जिलाधिकारी ने सभी सैक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व सभी तैयारियों को अवश्य रूप से जाॅच लें ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या न आये। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में लगे सभी कार्मिक समय से पूर्व अपने आवंटित परीक्षा केन्द्रों में पहुॅचना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करना सुनिश्चित करें। साथ ही फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी एवं आयोग  से संबंधित गाइडलाइन का पालन करने के भी निर्देश संबंधितों को दिए।

बनाएं गये इतने केंद्र

उन्होंने बताया कि जनपद में इस परीक्षा हेतु कुल 4  परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा केंद्र अल्मोड़ा नगर के 4 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा केंद्र सोबन सिंह जीना विवि के लोवर, अपर तथा मिडिल कैंपस में तथा राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में बनाए गए हैं।  इन सभी परीक्षा केंद्रों में कुल 1255 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा एक पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी ।