अल्मोड़ा: कई सुविधाओं से लैस होगा यह अस्पताल, विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की होगी तैनाती, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में उप जिला चिकित्सालय कई सुविधाओं से लैस होने वाला है।

मरीजों को मिलेगा लाभ

जानकारी के अनुसार इसके लिए 34 करोड़ रुपये की लागत आएगी। साथ ही 50 बेड के इस अस्पताल के अस्तित्व में आने के बाद अब क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए दूर अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी। इस संबंध में सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने बताया कि इस अस्पताल में सर्जरी, प्रसूति और बाल रोग आदि विभाग खुलेंगे और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।