अल्मोड़ा: कल विकास भवन सभागार में होगी यह बैठक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। कल मंगलवार 03 सितंबर को जनसुनवाई होगी।

कल होगी जनसुनवाई

इस संबंध में जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष, न्यायमूर्ति (भूतपूर्व) श्री बी0एस0वर्मा, माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल का दिनांक 03 सितम्बर, 2024 को शहरी निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण की कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में माननीय आयोग के अध्यक्ष द्वारा संदर्भित प्रकरण में शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श एवं शहरी स्थानीयों निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों व अन्य हितब़द्ध जन सामान्य के साथ जनसुनवाई आदि के सम्बन्ध में बैठक/सुनवाई का कार्यक्रम विकास भवन सभागार अल्मोड़ा में प्रातः 10ः30 बजे निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया सम्बन्धित हितधारक आयोजित इस जनसुनवाई कार्यक्रम में अपने सुझाव लिखित रूप में प्रस्तुत कर सकते है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को भी तत्संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए