अल्मोड़ा: पेयजल ग्रस्त क्षेत्रों में इस बार भी विभाग टैंकरों से बांटेगा पानी

अल्मोड़ा में गर्मी के सीजन में जल संकट से निजात दिलाने विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है। इस बार भी विभाग जरूरत के अनुसार संकट ग्रश्त क्षेत्रों में टैंकर से पानी बांटेगा। बकायदा टैंकर से पानी बांटने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं चार विभागीय टैंकरों से भी जल वितरण किया जाएगा।

टैंकर से पानी बांटने को टेंडर प्रक्रिया पूरी:

गर्मी के सीजन में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का संकट गहरा जाता है। ऐसे में विभाग की ओर से हर बार जहां पानी की किल्लत हो उन क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए टैंकर से पानी बांटा जाता है। इस बार भी विभाग ने लोगों को गर्मी में पानी के संकट से परेशानी ना हो इसके लिए तैयारी कर ली है। टैंकर से पानी बांटने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है।

4 विभागीय टैंकरों से भी होगा जल वितरण:

अपर सहायक अभियंता तनुजा मेहता ने बताया कि मांग के अनुसार टैंकरों से पानी बांटा जाएगा। फिलहाल चार विभागीय टैंकरों से मांग के अनुसार पानी बांटा जा रहा है।