अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत नैनी,हरड़ा,न्योली, भगरतोला आदि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान लागू
यह रहेगा रूट
1.अल्मोड़ा से नैनी,हरड़ा,न्योली,भगरतोला को जाने वाले दोपहिया/चौपहिया वाहन बाड़ेछीना-धौलछीना- सेराघाट होते हुए जायेंगे।
- नैनी,हरड़ा,न्योली,भगरतोला से अल्मोड़ा को आने वाले दोपहिया/चौपहिया वाहन सेराघाट -धौलछीना- बाड़ेछीना होते हुए आयेंगे।