अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अगर दुकानदार ने एक्सपायर हो चुकी दवा को बेचा तो उसके खिलाफ एक़्शन लिया जाएगा।
ऐसे विक्रेताओं के विरुद्ध होगी कार्यवाही-
इस संबंध में अल्मोड़ा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने बाजारों में बिक रहे एक्सपायरी दवा व खाद्य सामग्री पर रोक लगाने व विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
चलाया जाए जागरूकता अभियान-
इस संबंध में उन्होंने संबंधित विभागों को समय-समय पर अभियान चलाने को भी कहा है। अल्मोड़ा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने कहा कि सुदूर क्षेत्रों के लोगों के जागरुक व सतर्क न होने के कारण उन स्थानों पर एक्सपायरी वस्तुओं व दवा की बिक्री की सम्भावना बनी रहती है। ऐसे में उन क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में पीएलवी की सहायता भी ली जा सकती है।