अल्मोड़ा: पशुओं को आवारा छोड़ने वालों की खैर नहीं, नगर पालिका करेगी सख्त कार्यवाही, आज 03 गौवंश को भेजा गौ सदन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आवारा पशु लगातार मुसिबतों का सबब बन रहें हैं। गांवों से लेकर शहरों तक यह समस्या बनी हुई है। नगरों में सड़कों पर भी यह जानवर जाम की समस्या भी पैदा कर रहे हैं।

पशुओं को न छोड़े आवारा

दिन हो या रात आवारा पशु सड़कों या चौराहों पर कही भी अपना डेरा जमा लेते हैं, जिससे वाहन चालक या आसपास से निकलने वाले लोागें को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क पर घूम रहीं गायों के कारण कई बार वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होकर अस्पताल तक पहुंच चुके हैं।शहरों में लगातार आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रहीं हैं। वहीं समय समय पर नगरपालिका इन्हें गौ सदन भेजती रहती है। अब नगर पालिका ने इसके लिए सख्त रूख अपना लिया है। आवारा पशुओं के खिलाफ लगातार नगर पालिका प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी पशु स्वामी अपने पशुओं को खुला सड़क पर आवारा छोड़ रहे हैं, जो कि कहीं ना कहीं सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों के लिए आतंक का पर्याय बन रहे हैं। इसके खिलाफ नगर पालिका प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगी।

भेजा गौ सदन

आज दिनांक 27/5/2024 को नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा नगर क्षेत्र में आवारा 03 गौवंश को पकड़ कर ज्योली गौशाला में भेजा गया व एक गौवंश स्वामी का शहर में आवारा छोडने पर 5000=00 रू0 नगद चालान किया गया। साथ ही पालिका द्रारा गौवंश स्वामी द्वारा पालिका क्षेत्र में छोड़ने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।