अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में दिनांक 16/11/2024 को थाना प्रभारियों के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वाहन चालकों की एल्कोमीटर से चैकिंग कर अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी व धौलछीना पुलिस द्वारा धौलछीना थाना क्षेत्र में वाहन संख्या UK04-CC-4470 के ट्रक चालक उमेश चन्द्र जोशी निवासी गैस गोदाम रोड कुसुमखेड़ा हल्द्वानी जिला नैनीताल को एल्कोमीटर से चैक करने पर शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा दिनांक 16.11.2024 को कुल 128 यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65,550/- रुपये जुर्माना वसूला गया है।
चालानी कार्यवाही के शीर्षक
• ओवर लोडिंग- 02
• ओवर स्पीड – 01
• बिना सीट बैल्ट- 04
• नशे में वाहन चलाना- 01
• अन्य यातायात नियमों के उल्लघंन में- 120