अल्मोड़ा त्रिस्तरीय पंचायती उप चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। ग्राम प्रधान की 12 रिक्त सीटों में मात्र तीन ग्रामसभाओं के लिए ही नामांकन हुए। बीडीसी में दो और वार्ड सदस्य के लिए 34 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है। बुधवार को नामांकन प्रपत्रों की जांच होंगी।
अधिसूचना जारी होने के बाद विभाग तैयारियों में जुटा
बीते दिनों त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हुई। अल्मोड़ा जिले में रिक्त चल रही ग्राम प्रधानों की 12, बीडीसी की दो और वार्ड सदस्यों की 807 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद विभाग तैयारियों में जुट गया। सोमवार और मंगलवार को दो दिनों तक नामांकन प्रक्रिया चली। दो दिनों तक हुए नामांकन में प्रधान, बीडीसी और वार्ड सदस्य बनने के लिए लोगों में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई दी।
807 सदस्यों की सीटो में मात्र 34 प्रत्याशियों का हुआ नामांकन
12 ग्राम सभाओं में से तीन में प्रधान पद के लिए नामांकन हुआ, बीडीसी में एक ही सीट में दो नमांकन और सदस्य की 807 सीटों में मात्र 34 नामांकन किए गए। ग्राम प्रधान के लिए ताड़ीखेत ब्लाक के अंतर्गत एक, स्याल्दे ब्लाक में दो नामांकन हुए। इसके अलावा हवालबाग ब्लाक के शैल में बीडीसी के लिए दो नामांकन आए। नाम मात्र सीटों पर ही प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया। अब भी जिले में नौ ग्राम सभाएं प्रधानविहीन रह जाएंगी। जबकि एक बीडीसी और 773 सदस्यों के पद रिक्त रह गए हैं।