अल्मोड़ा: कल से तीन दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज, देश विदेश की सांस्कृतिक व साहित्यिक हस्तियां करेंगी शिरकत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कल 17 अक्टूबर से मल्ला महल में तीन दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज होने वाला है।

कल से फेस्टिवल का आगाज

इस संबंध में मंगलवार को एक प्रेसवार्ता हुई। जिसमें फेस्टिवल समिति की अध्यक्ष डॉ. वसुधा पंत ने कहा कि फेस्टिवल का आयोजन ग्रीनहिल्स ट्रस्ट, अनकमोंसेंसेंस फिल्म्स, जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, द लर्निंग सर्किल, कुमाउंखंड, अल्मोड़ा किताब घर, होटल एसोसिएशन, कसार देवी होटल एसोसिएशन व स्टूडियो बार्दो के सहयोग से किया जा रहा है। कहा कि यह फेस्टिवल 17 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक चलेगा। इस फेस्टिवल में देश विदेश की सांस्कृतिक व साहित्यिक हस्तियां शिरकत करेंगी।