अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आमंत्रण बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका समापन हो गया है।
प्रतियोगिता का समापन
आज शनिवार को हेमवंती नंदन बहुगुणा इंडोर स्टेडियम में फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बग्याल, हरीश कनवाल ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद फाइनल मुकाबले खेले गये। जिसमें अंडर-19 बालक वर्ग के एकल मुकाबले में सिद्धार्थ रावत ने आदित्य कनवाल को 19-21, 21-19 व 21-19 के अंतर से परास्त किया। बालिका युगल वर्ग में अल्मोड़ा छात्रावास की कल्पना दानू और निकिता खेतवाल की जोड़ी ने देहरादून की अराध्या और कशिश की जोड़ी को हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। जबकि बालक वर्ग के युगल में सिद्धार्थ और आदित्य की जोड़ी ने पिथौरागढ़ के सचिन व कैलाश को 18-21, 21-12 व 22-20 के अंतर से परास्त कर फाइनल ट्राफी जीती।
किया सम्मानित
इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों के 13 टीमों ने हिस्सा लिया था। इसमें अल्मोड़ा ने ऑल ओवर चैपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।